IIM रांची के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका

News Desk
2 Min Read
2 Min Read

रांची: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) रांची (IIM Ranchi) के हॉस्टल (Hostel) में एक छात्र का फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। छात्र के दोनों हाथ पीछे तरफ रस्सी से बंधे हुए थे।

इससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। छात्र की पहचान शिवम पांडे के रूप में हुई है।

वह वाराणसी (Varanasi) के लंका थाना क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।

IIM रांची के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका- Student's body found hanging in IIM Ranchi hostel, fear of murder

शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया

IIM का हॉस्टल रांची (Ranchi) के नगड़ी थाना (Nagdi Police Station) क्षेत्र में स्थित है। शिवम पांडे का कमरा हॉस्टल के पांचवें तल्ले पर है।

छात्र के फंदे से लटके होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए RIMS भेज दिया है।

IIM रांची के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका- Student's body found hanging in IIM Ranchi hostel, fear of murder

पूछताछ जारी

पुलिस फिलहाल इस केस में कुछ भी कहने से बच रही है। मामला आत्महत्या (Suicide) का है या फिर हत्या का, इन दोनों बिंदुओं पर जांच चल रही है।

मौके से अब तक कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है।

पड़ोस के कमरों में रहने वाले छात्रों से पूछताछ की जा रही है। छात्र के मोबाइल (Mobile) और नोटबुक्स की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। छात्र के निधन की खबर से आईआईएम रांची के छात्र-छात्राओं में शोक की लहर है।

TAGGED:
Share This Article