गिरिडीह में तीन दिन बाद नाले में मिला छात्र का शव

Central Desk
1 Min Read

गिरिडीह: तिसरी थाना के जोगियापहरी गांव के अनीश कुमार पांडेय (13) का शव दो दिन बाद सोमवार को कलवा नदी के हदहदवा नाला से पुलिस ने बरामद किया।

बताया गया कि पुलिस शनिवार से ही बच्चे की तलाश में जुटी थी।

सोमवार को नाले में शव मिलने की खबर के बाद परिजनों में मातम पसर गया।

गौरतलब है कि अनीश कुमार पांडेय घर से ट्यूशन करने के लिए शनिवार को निकला था लेकिन वहां नहीं गया।

तिसरी के ही नंदकिशोर पांडेय के पुत्र सौरभ पांडेय के साथ अनीश दोपहर बारह बजे तक था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद दोनों अलग-अलग हो गये। जब काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला तो शनिवार को ही थाना को आवेदन दिया गया।

पुलिस अनीश की तलाश कर रही थी। अनीश की तलाश में इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, तिसरी-लोकाय प्रभारी जुटे हुए थे।

सोमवार को कलवा नदी की नाला में अनीश का शव पानी से निकाला गया।

घटनास्थल पर ही अनीश के कपड़े कुछ दूर पर रखा हुआ मिला।

Share This Article