नई दिल्ली: E-Shram पोर्टल का उद्घाटन 26 अगस्त, 2021 को किया गया था। अभी तक 24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसका उद्घाटन 26 अगस्त, 2021 को किया गया था।
E-Shram पोर्टल ने माइग्रेंट लेबर, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और प्लेटफॉर्म वर्कर्स आदि असंगठिक वर्कर्स का पहला नेशनल डेटाबेस है।
अब सवाल ये है की क्या ई-श्रम कार्ड स्टूडेंट्स भी बनवा सकते हैं। आइये जानते है इसे बनाने का पूरा नियम।
ई-श्रम कार्ड
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ई-श्रम कार्ड बनवाने को लेकर कई गाइडलाइन्स जारी की है। अगर हम उसके अंतर्गत ही ये कार्ड बनाएंगे तो फायदेमंद रहेगा नहीं तो हमें नुकसान हो सकता है।
गाइडलाइन
गाइडलाइन के मुताबिक यह कार्ड सिर्फ असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर, कृषि श्रमिक और भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए है।
असंगठित क्षेत्र के लोग जिनकी उम्र 16 साल से लेकर 59 साल के बीच है, ऐसे ही लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं। ऐसे लोग जो ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) के सदस्य हैं, उन्हें इसका फायदा नहीं मिल सकता।
ये स्टूडेंट्स नहीं बनवा सकते श्रम कार्ड
ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी उम्र 16 साल से कम है, यह कार्ड नहीं बनवा सकते। बाकी ऐसे स्टूडेंट जिनकी उम्र 16 साल या इससे ज्यादा है ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।
किन छात्रों को दिया जाता है लाभ
ई- श्रम पोर्टल के FAQ सेक्शन के तहत दी गई जानकारी के अनुसार, असंगठित क्षेत्र के लोग जिनकी उम्र 16 साल से लेकर 59 साल के बीच है, ऐसे लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं। यानी कि 16 साल से ऊपर के छात्र ई-श्रम कार्ड का लाभ ले सकते हैं।
जबकि अगर ऐसे लोग जो ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) के सदस्य हैं, उन्हें इसका फायदा नहीं मिल सकता है।
ई-श्रम कार्ड के फायदे
हर महीने 500 रुपये के अलावा इस योजना में आपको 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा। इसके अलावा सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है।
किस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
ई-श्रम योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट करना होगा, यहां दी गई सभी जानकारी को फॉलो करते हुए आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर, स्टेट सेवा केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण बातें
इस सरकारी डेटाबेस में पीएम श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और पीएम जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) सहित सामाजिक सुरक्षा (पेंशन, बीमा) योजनाओं को जोड़ा जाएगा।
असंगठित कामगार इस डेटाबेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
वहीं आपको बता दें कि ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के मामले में उत्तर प्रदेश पहले, बिहार दूसरे और पश्चिम बंगाल तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।