रांची: Ranchi के सरकारी संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी। अब जल्द ही जिले के 76,940 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति (Scholarship) मिल जाएगी।
बुधवार को DC राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) ने इस संबंध में बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी को आदेश दिया है। PFMS के माध्यम से छात्रवृत्ति का भुगतान होगा।
E-Kalyan Portal पर उपलब्ध आवेदन
बताया गया कि प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना 2022-23 के तहत ई-कल्याण पोर्टल (E-Kalyan Portal) पर राज्य के अंदर पढ़ने वाले छात्रों का 76940 आवेदन Online माध्यम से प्राप्त किया गया।
जांच के क्रम में त्रुटि के कारण जिला प्रशासन स्तर पर 347 छात्रों के आवेदन को लंबित रखा गया और चार आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया।
इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
मौके पर ITDA के परियोजना निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला सूचना पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।