धनबाद : जेपीएससी में नियुक्ति न होने तथा न्यायालय में नियुक्ति लंबित रहने से हताश छात्रों ने रविवार की शाम मैथन में विरोध जुलूस निकाला।
जुलूस बीएसके कालेज मैथन से होते हुए मैन गेट तक गया। इस दौरान छात्रों के हाथों में वी नीड वैकेंसी, मुख्यमंत्री कृपया जेपीएससी की समस्या पर ध्यान दें, जेपीएससी में धांधली एवं घोटाला बंद हो, झारखंड में जेपीएससी की परीक्षा नियमित हो आदि नारे लिखीं तख्तियां थीं।
छात्रों ने झारखंड सरकार से जेपीएससी के छात्रों के भविष्य को देखते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की। मौके पर उपस्थित कोचिंग सेंटर के संचालक अशीम झा ने बताया कि झारखंड में कई वर्ष से जीपीएससी की नियुक्तियां बंद हैं। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।