नियोजन में 60:40 फार्मूले के खिलाफ छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस,कल बंद का आह्वान

मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम, राजीव बास्की (Rajeev Baski) और राजेन्द्र मुर्मू ने कहा कि हम समाज के सभी वर्ग के लोगों खासकर व्यवसायियों, वाहन मालिकों, दुकानदारों से समर्थन की अपील कर रहे हैं

News Desk
1 Min Read

दुमका : नियोजन में 60:40 फार्मूले (60:40 Formulas) का विरोध और खतियान आधारित नियोजन नीति (Employment Policy) लागू करने को लेकर दुमका (Dumka) के पोखरा चौक पर छात्रों ने शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया।

मशाल जुलूस भी निकाला। कल यानी 1 अप्रैल को दुमका बंद का आह्वान किया गया है। मशाल जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो (Major Routes) से होकर गुजरा। बाहरियों को नौकरी न देने का नारा लगा रहे थे सभी छात्र।

सबसे समर्थन की अपील

मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम, राजीव बास्की (Rajeev Baski) और राजेन्द्र मुर्मू ने कहा कि हम समाज के सभी वर्ग के लोगों खासकर व्यवसायियों, वाहन मालिकों, दुकानदारों से समर्थन की अपील कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह हमारे आने वाले भविष्य का सवाल है। सरकार जिस तरह नियोजन नीति (Employment Policy) को लेकर टाल-मटोल का रवैया अपना रही है। बाहरियों को नौकरी देना चाह रही है। यह झारखंड (Jharkhand) के छात्रों के खिलाफ एक षड्यंत्र है।

TAGGED:
Share This Article