रांची: विधानसभा (Assembly) में गुरुवार को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शून्यकाल (Zero Hour) में अपने गोमिया विधानसभा क्षेत्र (Gomiya Assembly Constituency) के तेनुघाट एवं कसमार में बनकर तैयार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) का उद्घाटन कर शैक्षणिक सत्र (Academic Session) चालू करने का मामला उठाया।
उद्घाटन नहीं होने की वजह से Academic Session प्रारंभ नहीं
विधायक ने कहा कि दोनों ITI का अब तक उद्घाटन नहीं होने की वजह से Academic Session प्रारंभ नहीं हो पा रहा है।
इस वजह से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र (Countryside) के अलावा उग्रवाद प्रभावित इलाकों के हजारों छात्र एवं छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है।
उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से शीघ्र दोनों ITI का उद्घाटन कर अगले Academic Session से चालू करने की मांग उठाई।