लातेहार में उग्रवादी संगठन TSPC का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

लातेहार SP अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि TSPC का सब जोनल कमांडर सत्येंद्र यादव किसी घटना को अंजाम देने के लिए मनिका थाना क्षेत्र के राकीकला गांव के पास जमा हुआ है

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: पुलिस की टीम ने जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत राकीकला गांव के पास छापामारी (Raid) कर उग्रवादी संगठन TSPC के सब जोनल कमांडर सत्येंद्र यादव (Militant Satyendra Yadav) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादी सत्येंद्र यादव जिले के छिपादोहर का रहने वाला है।

इस संबंध में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार (Inspector Bablu Kumar) ने बताया कि लातेहार SP अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि TSPC का सब जोनल कमांडर सत्येंद्र यादव किसी घटना को अंजाम देने के लिए मनिका थाना क्षेत्र के राकीकला गांव के पास जमा हुआ है।

उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई

इस सूचना के बाद SP के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित की गई और उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी (Raid) की गई। छापामारी के क्रम में पुलिस ने सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान TSPC के सब जोनल कमांडर सत्येंद्र यादव के रूप में हुई। बाद में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादी ने पुलिस को बताया कि गत दिनों मनिका थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य (Road Construction Work) में लगे वाहन को आग लगाने की घटना में वह मुख्य रूप से शामिल था।

पुलिस को गिरफ्तार उग्रवादी ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी

इसके अलावा पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी वह शामिल था। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सत्येंद्र यादव (Satyendra Yadav) की तलाश काफी दिनों से पुलिस को थी यह मुख्य रूप से लेवी वसूलने तथा क्षेत्र में भय बनाने के लिए हिंसक वारदातों को अंजाम देने का काम करता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूछताछ के क्रम में पुलिस को गिरफ्तार उग्रवादी (Militant) ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की योजना बन रही है।

TAGGED:
Share This Article