LPG सिलेंडर पर 200 रुपये की मिलेगी सब्सिडी, मोदी सरकार के बड़े फैसले से 9.60 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा फायदा

वहीं कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) 19 kg की कीमत 350.50 रुपये बढ़कर 2,119.50 रुपये प्रति Cylinder हो चुकी है

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली : मोदी सरकार (Modi Government) ने PM उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 9.60 करोड़ लाभार्थियों (Beneficiaries) के लिए Subsidy की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया है।

यानी अब उन्हें प्रति सिलेंडर 200 रुपये की Subsidy अगले एक साल तक मिलती रहेगी। इसकी जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने दी।

LPG सिलेंडर पर 200 रुपये की मिलेगी सब्सिडी, मोदी सरकार के बड़े फैसले से 9.60 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा फायदा- Subsidy of Rs 200 will be given on LPG cylinder, Modi government's big decision will benefit 9.60 crore beneficiaries

मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया कि नए अधिसूचना के बाद उज्ज्वला योजना के 9.59 करोड़ लाभार्थियों को प्रति वर्ष 14.2 किलोग्राम LPG Gas सिलेंडर पर 200 रुपये की Subsidy मिलेगी।

वहीं सरकार ने साल में 12 सिलेंडर भरने की भी अनुमति दी है। इसका मतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinet) ने एक वित्त वर्ष के दौरान 12 रसोई गैस (Kitchen Gas) सिलेंडर पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने की मंजूरी दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

LPG सिलेंडर पर 200 रुपये की मिलेगी सब्सिडी, मोदी सरकार के बड़े फैसले से 9.60 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा फायदा- Subsidy of Rs 200 will be given on LPG cylinder, Modi government's big decision will benefit 9.60 crore beneficiaries

केंद्र सरकार पर कितना पड़ेगा बोझ ?

केंद्र सरकार (Central Government) के इस फैसले से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल खर्च 6,100 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7,680 करोड़ रुपये होगा।

ये भार Central Government के राजकोष पर होगा। Cabinet की सहमति होने के बाद इस Subsidy को मंजूरी दी गई है।

सभी प्रमुख तेल विपणन कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) 22 मई 2022 से यह Subsidy दे रही है।

LPG सिलेंडर पर 200 रुपये की मिलेगी सब्सिडी, मोदी सरकार के बड़े फैसले से 9.60 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा फायदा- Subsidy of Rs 200 will be given on LPG cylinder, Modi government's big decision will benefit 9.60 crore beneficiaries

इस महीने कितने बढ़े सिलेंडर के दाम ?

केंद्र सरकार (Central Government) ने इस माह के दौरान नॉन-सब्सिडी 14.2 किलोग्राम Cylinder पर 50 रुपये बढ़ा दिए थे, जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में LPG की कीमत 1,103 रुपये प्रति यूनिट हो चुका है।

वहीं कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) 19 kg की कीमत 350.50 रुपये बढ़कर 2,119.50 रुपये प्रति Cylinder हो चुकी है।

Share This Article