धनबाद: जिले के भूली ओपी क्षेत्र स्थित पांडरपल्ला निवासी नारायण पांडे की 23 वर्षीय पत्नी का शव उसके घर के बाथरूम में दुपट्टे के सहारे फंदे से झूलता मिला। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि एक साल पूर्व ही मृतका खुशबू की शादी नारायण पांडे से हुई थी।
खुशबू प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाकर घर खर्च में भी ससुराल वालों की मदद करती थी।
मामले को लेकर मृतका के पिता मिथलेश चौबे का कहना है कि खुशबू का पति नारायण पांडे, उसका देवर सूरज पांडे एवं सास पिछले एक माह से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और लगातार मारपीट कर व्यवसाय के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि वो एक प्राइवेट वाहन चलाकर एवं कुछ कार्यक्रमों में गा-बजाकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन चलाते हैं।
उन्होंने कहा कि वो अपने दामाद को 5 लाख रुपये दे देते लेकिन उनकी बेटी घर में हम लोगों से इस बारे कुछ नहीं बताती थी। खुद ही घुट-घुटकर जी रही थी।
उन्होंने कहा कि आज जो शव मिला है वह आत्महत्या नहीं बल्कि ससुराल वालों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी है।
सूचना पर पहुंची भूली ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है।