कोडेरमा: गुरुवार की शाम को एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में अचानक ब्लास्ट (Blast) होने के बाद इसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई और 3 घायल हो गए।
घटना जिले के तिलैया थाना (Tilaiya Police Station) अंतर्गत गझंडी रोड स्थित कोडरमा केमिकल फैक्ट्री में हुई।
घायल अस्पताल में भर्ती
हादसे में मृतक का नाम नागेश्वर यादव (गोहाल, पिपचो, जयनगर) है। घायलों में रौशन कुमार (पिता परमेश्वर शर्मा, ग्राम बेहराडीह, शर्माटाण्ड, जयनगर), सौरव नंदी (पिता तिमिर रंजन नंदी, पुरुलिया, पश्चिम बंगाल) एवं केदार विश्वकर्मा (पिता लोकनाथ विश्वकर्मा, गौशाला रोड, झुमरीतिलैया शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।