गैराज में काम करने वाले बोकारो के युवक की हुई अचानक मौत

जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके मित्रों ने स्थानीय थाना को मौत की सूचना देकर शव को एम्बुलेंस से घर भिजवाया

News Update
2 Min Read

बोकारो: कसमार थाना (Kasmar Police Station) क्षेत्र के पोंडा पंचायत (Ponda Panchayat) के जेहराटांड़ टोला निवासी 27 वर्षीय युवक रामप्रवेश मांझी की शुक्रवार को देवघर (Deoghar) जिले के बुढ़ई में मौत हो गई।

जिसके बाद शनिवार को उसका शव एंबुलेंस (Ambulances) से जेहराटांड़ टोला पहुंचा। गांव में शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजन एवं ग्रामीण दहाड़े मार कर रो रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुढ़ई में एक गैराज में गाड़ी मिस्त्री का काम करता था। 10 दिनों पहले ही वह गांव से वहां काम करने गया था। इससे पूर्व वह जैनामोड़ में दिलीप गैराज में काम करता था।

खाना खाने के बाद अचानक गिर पड़ा युवक

परिजनों के मुताबिक शनिवार की दोपहर गैराज में काम कर वह अपने आवास आकर खाना खाने के बाद टीवी देखने लगा। इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा।

जिसके बाद उसके दोस्त सिद्दीक अंसारी व अन्य उसे अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके मित्रों ने स्थानीय थाना को मौत की सूचना देकर शव को एम्बुलेंस से घर भिजवाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं गैराज के मालिक 20 हजार रुपये सहायता राशि के तौर पर पीड़ित परिवार को देगा। और तत्काल 10 हजार रुपये श्राद्धकर्म के लिए दिया गया। कसमार पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Share This Article