अचानक लगी आग से घर खाक, हजारों की संपत्ति…

कमरे को बंद कर घर के दूसरे हिस्से में काम कर रही थीं। कुछ देर बाद अचानक कमरे से जलने की गंध आने लगी। जब वह कमरे के पास पहुंचीं, तो वेंटिलेटर से धुआं निकलता दिखा। घबराकर उन्होंने दरवाजा खोला, तो देखा कि पूरा कमरा आग की चपेट में आ चुका था और अंदर रखा सारा सामान धू-धू कर जल रहा था।

News Post
2 Min Read
#image_title

Ranchi News: रांची के सिल्ली प्रखंड के सारजमडीह गांव में बीती रात एक घर में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। इस हादसे में गृहस्वामी पुरन महतो के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि आग लगने से अनाज, कपड़े और अन्य सामान सहित करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। घटना की सूचना अंचल कार्यालय को दे दी गई है और परिवार ने मुआवजा देने की मांग की है।

जलते घर को देखकर मची अफरा-तफरी

गृहस्वामिनी नमिता देवी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब छह बजे वह अपने कमरे को बंद कर घर के दूसरे हिस्से में काम कर रही थीं। कुछ देर बाद अचानक कमरे से जलने की गंध आने लगी। जब वह कमरे के पास पहुंचीं, तो वेंटिलेटर से धुआं निकलता दिखा। घबराकर उन्होंने दरवाजा खोला, तो देखा कि पूरा कमरा आग की चपेट में आ चुका था और अंदर रखा सारा सामान धू-धू कर जल रहा था।

स्थानीय लोगों की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी

गांव वालों ने घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मदद के लिए दौड़ लगाई। सभी ने मिलकर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। इस घटना से परिवार पूरी तरह से सदमे में है।

प्रशासन से मुआवजे की गुहार

पीड़ित परिवार ने अंचल अधिकारी से जल्द से जल्द मुआवजा देने की अपील की है। प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है।

Share This Article