अचानक 3 लोगों ने मिलकर एक शख्स पर कर दिया हमला, रिम्स में…

उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 8 बजे 3 अपराधी उनसे मिलने आए और मिक्सचर मशीन से संबंधित बात की, तभी अचानक उन पर हमला कर दिया गया

News Aroma Media
1 Min Read

रातू : रांची के रातू थाना (Ratu Police Station) क्षेत्र में सुंडील के संतोष कुमार चौरसिया पर 3 अज्ञात अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया। वह घायल हो गए। घटना गुरुवार की रात को घटी।

बताया जाता है कि हमले में चौरसिया को माथा और छाती में चिंगारी लगी है।

घायल होने के बाद उन्हें स्थानीय लोगों ने RIMS पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। चौरसिया ढलाई में काम आनेवाली मिक्सचर मशीन किराए पर देने का काम करते हैं।

अज्ञात अपराधियों के खिलाफ FIR

चौरसिया का कहना है कि हमले के दौरान दो बार धमाका हुआ और तेज रोशनी निकली। इस संबंध में रातू थाना में 3 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 8 बजे 3 अपराधी उनसे मिलने आए और मिक्सचर मशीन से संबंधित बात की, तभी अचानक उन पर हमला कर दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

धमाके की आवाज सुनकर लोग अपराधियों का पीछा करने लगे, लेकिन वे रिंग रोड की ओर भाग गए।

TAGGED:
Share This Article