बोकारो: Bokaro शहर के सिटी सेंटर (City Center) स्थित नामी कोजी स्वीट्स और होटल हिलटॉप (Cozy Sweets and Hotel Hilltop) के पास रविवार को अचानक बाइक सवार अज्ञात अपराधी पहुंचे और दनादन शुरू कर दी फायरिंग (Firing)। इसके बाद फौरन वहां से फरार हो गए। मामला सेक्टर 4 थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अपराधियों (Criminals) ने 6 राउंड फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर होटल में मौजूद लोग घबरा गए।
तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर सेक्टर 4 थाना (Sector 4 Police Station) प्रभारी और सेक्टर 9 थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
सेक्टर 4 थाना प्रभारी पूनम कुजुर (Poonam Kujur) ने बताया कि घटनास्थल से चार से पांच खोखे बरामद हुए हैं और अभी खोजबीन की जा रही है। होटल (Hotel) के ऊपर शीशा पर गोली चलाई गई है। होटल का शीशा टूट गया है।
पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पूनम कुजुर ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है।