Accident in Dumka : मंगलवार की सुबह दुमका (Dumka) शहर के रेलवे स्टेशन (Railway Station) के समीप सोनवाडंगाल मोहल्ले में एक अनियंत्रित कार (Car) में अचानक दो सगी बहनों (Sisters) को कुचल दिया।
दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर बेरहमी से पीट दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही मुफस्सिल और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) में भर्ती कराया।
चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल मुस्कान कुमारी (18) को मृत घोषित कर दिया।
बड़ी बहन शालू कुमारी (20) और कार चालक सुनील कुमार मंडल का इलाज PJMCH में चल रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
प्राथमिक उपचार के बाद सुनील की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल सुनील कुमार गोपीकांदर ब्लॉक में लिपिक के पद पर कार्यरत है।
वर्तमान में वह रसिकपुर दुखु पोखर के पास मकान बनाकर रहता है।