रांची : हुंडरू फॉल एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां काफी लोग घूमने आते है। ऐसे में वहां के एक होटल में बड़ी अजीब सी घटना हुई। बता दें कि दोपहर 3 बजे के करीब तेज़ हवा के बहने से होटल का छप्पर गिर गया।
बाल-बाल बची लोगों की जान
इस घटना में होटल खाना खा रहे एक बच्चा समेत पांच लोग बाल-बाल बच गए। होटल संचालक लगनु बेदिया ने बताया कि तेज हवा चलते ही अचानक छप्पर गिर गया। वहां फ्रिज के कारण छप्पर उसी पर आकर टिक गया।