रांची: आजसू (AJSU) पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने गुरूवार को राज्य में हो रही बिजली की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरने (CM Hemant Soren) को पत्र लिखा है।
महतो ने पत्र के माध्यम से कहा है कि राज्य में बिजली (Electricity) की हो रही भारी लोडशेडिंग (Load Shedding) से जनजीवन मुश्किलों में पड़ा है।
सबसे विकट स्थिति ग्रामीण इलाकों (Rural Area) में है। ग्रामीण इलाकों में 8 से 12 घंटे तक की बिजली कटौती हो रही है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात के मद्देनजर बिजली (Electricity) की व्यवस्था में सुधार को लेकर अब तक के सरकारी प्रयास निराशाजनक हैं।
जबकि ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Energy) आपके अधीन है।
उन्होंने कहा कि आपका ध्यान दिलाना है कि लोड शेडिंग को लेकर पारदर्शी निर्णय अथवा सरकुलर भी नहीं जारी किए गए हैं।
न ही उपभोक्ताओं को आधिकारिक तौर पर जानकारी दी जा रही है कि किस फीडर से कितने घंटे और कब बिजली की कटौती होगी।
बार-बार बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। इस संकट से निपटने की सरकार की कार्य योजना और तैयारियों के अभाव में जनप्रतिनिधियों को भी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।