रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि बजट में आम आवाम और गरीब वर्ग के विकास के लिए कोई चर्चा नहीं की गयी है।
महतो ने गुरूवार को झारखंड सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में रोजगार के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। यह बजट लोगों को दिग्भ्रमित करने वाला और युवाओं ठगने वाला बजट है।
उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के मध्यम वर्ग एवं गरीब तबके तथा किसान के विकास के लिए ना कोई प्रावधान दिख रहा है और ना ही कोई रोडमैप।
महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए भी इस बजट में कोई घोषणा नहीं की गयी है। सरकार ने बजट के नाम पर बस घालमेल कर कागज का पुलिंदा रख दिया।
उन्होंने कहा कि बजट तैयार करने से पहले सत्तारूढ़ दलों को अपना निश्चय पत्र और घोषणा पत्र को एक बार जरुर पढ़ना चाहिए था। आज झारखण्ड अलग राज्य बन पाया है तो उसके पीछे हमारे वीर शहीदों और आंदोलकारियों का ही योगदान है। लेकिन अफसोस है कि वर्तमान सरकार ने अपने पूरे बजट में झारखण्ड आंदोलनकारियों के बारे में कहीं भी कोई जिक्र तक नहीं किया है।
कोरोना संकटकाल में कितने लोगों ने अपनों को खोया। यहां तक कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सामने कई मरीजों ने दम तोड़ा। राज्यवासियों को इस बजट से और खास कर के स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज एवं योजनाओं के घोषणा की आशा थी।
लेकिन बजट में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर और रिसर्च का कोई जिक्र नहीं हुआ। सरकार ने अपने चुनावी वादों एवं नारों में सौ यूनिट निःशुल्क बिजली देने की बात की थी। लेकिन दो वर्षों से फ्री बिजली की बात बस कागजों में छप रही। हकीकत के धरातल पर तस्वीर बिल्कुल उलट है।