रांची: झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahto) सोमवार को जन चौपाल करेंगे।
जन चौपाल (Jan Choupal) के जरिये बिजुपाड़ा और चान्हो मंडल के करकट, पंड्री, पतरातू और रघुनाथपुर पंचायत में सुदेश जनता से सीधा संवाद कर एनडीए उम्मीदवार और भाजपा नेता गंगोत्री कुजूर के पक्ष में वोट करने के लिए जनता से अपील करेंगे।