रांची: आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने झारखंड में खेल के विकास एवं खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।
पत्र के माध्यम से महतो ने कहा कि झारखंड में खेल के विकास की असीम संभावनाएं हैं। खेलकूद के नक्शे पर यहां के खिलाड़ियों की पहचान देश-दुनिया में रही है। युवा कार्य, खेलकूद के विकास के लिए बजट में जितनी राशि का प्रावधान किया जाता है।
उससे जमीनी स्तर पर उभऱते खिलाड़ियों को मौके पर मदद की गुंजाइश लगभग नहीं रहती है। इसलिए खेलकूद संस्थाओं और खिलाड़ियों को खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अगर विधायक निधि से भी राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया जाए, तो कई अडचनें दूर होती दिखेंगी।
उन्होंने कहा है कि सरकार भी चाहती है कि राज्य में खेलकूद का विकास हो और खिलाड़ियों को भविष्य संवारने का मुकम्मल मौका मिले। इसलिए आपसे विनम्र अनुरोध होगा कि जनप्रतिनिधियों को भी इस मुहिम का भागीदार बनाएं।
विधायक फंड में यह व्यवस्था हो कि खेल संस्थाओं और खिलाड़ियों को खेल सामग्री उपलबध कराए जा सकें। इससे खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ेगा और खेल के विकास में एक नई तस्वीर उभरेगी।