सुधा ने एक बार फिर से बढ़ाई दूध की कीमत, लोगों की जेब पर पड़ा बोझ

News Alert
3 Min Read

पटना: महंगाई ने (Dearness) लोगों की जेब पर एक बार फिर से चोट की है। हाल ही में दूध की कीमतें (Milk Prices) बढ़ाई गई थीं, लेकिन सुधा डेयरी ने (Sudha Dairy) एक बार फिर से दूध के दाम में इजाफा कर (Milk Prices) दिया है।

इससे लोगों की परेशानी फिर से बढ़ गई है। महंगाई से (Dearness) परेशान बिहारवासियों को एक बार फिर दूध की बढ़ी कीमतों के कारण परेशान होना पड़ सकता है।

दरअसल बिहार में (Bihar) सुधा दूध की कीमतों में (Prices) भारी वृद्धि की खबर आ रही है। सुधा डेयरी (Sudha Dairy) ने दूध की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला लिया है।

Sudha Dairy

मिली जानकारी के अनुसार अब बिहार में 11 अक्टूबर से सुधा दूध की कीमतों में 3 रुपये तक की वृद्धि देखने को मिलेगी। पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने (Dairy Project) सुधा दूध के अलग-अलग वेराइटी की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दूध के पाउच पर इतनी जल्दी प्रिंट कीमतों को बदलना आसान

सुधा गोल्ड दूध के (Sudha Gold Milk) 1000ml का पैकेट अब 56 रुपये की जगह 59 रुपये का आयेगा। वहीं सुधा गोल्ड (Sudha Gold )के 500 mlका पैकेट अब 28 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा।

इसी तरह अन्य पैकेटों की कीमतों भी वृद्धि की गयी है। पटना डेयरी प्रोजेक्ट के (Dairy Project) अनुसार फिलहाल दूध के पाउच पर इतनी जल्दी प्रिंट कीमतों को (Quick Print Prices) बदलना आसान नहीं है।

Sudha Dairy

इसलिए जब तक पाउच पर नया रेट नहीं जाता है तब तक इसी रेट लिस्ट के (Rate List) अनुसार लोगों को 11 अक्टूबर से बढ़ी कीमतों पर दूध खरीदना होगा।

सरकारें और कंपनियां लोगों के वेतन बढ़ाने में कंजूसी

बता दें, दूध की कीमतों के (Milk Prices) बढ़ने से अब बिहार के लोगों पर महंगाई का (Dearness) अतिरिक्त बोझ सहना पड़ेगा। सुधा दूध के बाद अन्य ब्रांड भी अपनी दूध की कीमतों में वृद्धि कर सकते हैं।

Sudha Dairy

हालांकि दूध की की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते लोगों में नाराजगी भी व्याप्त है। लेकिन इस पर नियंत्रण नहीं कसा जा रहा है। सरकारें और कंपनियां लोगों के वेतन बढ़ाने में कंजूसी बरत रही हैं।

Share This Article