शक्कर के दाने करेंगे आपके इन परेशानियों का समाधान, बड़े काम के हैं ये टोटके!

News Aroma Media
2 Min Read
शक्कर के दाने : शक्कर खाने (Sugar) में मिठास लाने साथ साथ ज़िंदगी में हो रही कठिनाइयों को खत्म कर मिठास घोलती है। इसके टोटके बिगड़े काम बनाते हैं और घर में सुख शांति बनाएं रखते हैं।

तो आइए अब आपको बताते हैं शक्कर के कुछ टोटकों बारे में…

Sugar grains will solve all your problems, take some measures

शक्कर के दानों के कुछ उपाय

-अगर आप किसी जरूरी काम से घर से बाहर जा रहें हैं तो एक रात पहले तांबे के बर्तन में चीनी और पानी मिलाकर रख दें। अगले दिन सुबह जाने से पहले इसे पी लें।ऐसा करने से आपका काम बन जाएगा।
-रोजाना सूर्यदेव को तांबे के लोटे में शक्कर के कुछ दाने मिलाकर अर्घ्य दें। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की दृष्टि मजबूत होती है और कारोबार में रुकावट भी नहीं आती।
Sugar grains will solve all your problems, take some measures
-घर में अगर रोज कलह हो रही है तो पानी में शक्कर मिलाकर शुक्रवार को भगवान शिव को चढ़ाएं और देशी घी का दीपक और धूप बत्ती जलाएं। ऐसा करने से आपसी प्रेम बढ़ता है।
-रात को सोते समय एक लाल कपड़े में चीनी बांधकर अपने तकिए के नीचे रख लें। ऐसा करने से राहु के नकारात्मक प्रभाव कम होगें।
-कोई ऐसा व्यक्ति जो साढ़े साती या शनि ढैय्या से परेशान है तो सूखा नारियल और शक्कर चीटियों को खिलाए। ऐसा करने से जल्द ही लाभ मिलेगा।
-शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए नारियल में शक्कर का बूरा मिलाकर चीटियों को खिलाएं। यह टोटका कारगर सिद्ध होगा।
Share This Article