इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइंस (Police Lines) इलाके में स्थित एक मस्जिद में एक बड़ा ब्लास्ट (Blast) हुआ। दरअसल मस्जिद के अंदर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।
बताया गया है कि इस धमाके में 25 लोगों की मौत (Death) हुई, वहीं 100 लोग घायल हुए हैं। यह धमाका दोपहर 1.40 बजे हुआ।
नमाज के बाद खुद को उड़ा लिया शख्स ने
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर (Suicide Bomber) ने मस्जिद में नमाज के ठीक बाद खुद को उड़ा लिया। इससे नमाज के लिए आगे खड़े लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
घायलों को पेशावर के ही लेडी रीडिंग अस्पताल (Lady Reading Hospital) में भर्ती कराया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान आया सामने
अधिकारियों के मुताबिक, पूरे इलाके को सील कर रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया गया है। इस घटना को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान भी आया है।
उन्होंने घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ खुफिया तंत्र को मजबूत करने और पुलिस फोर्स को और उपकरण मुहैया कराने की मांग की।