मोगादिशु में आत्मघाती बम विस्फोट, बड़ी संख्या में सैनिक घायल

News Alert
2 Min Read

मोगादिशु (सोमालिया): Somalia (सोमालिया) की राजधानी मोगादिशु के दक्षिणी हिस्से में शनिवार शाम आत्मघाती हमलावर ने मिलिट्री ट्रेनिंग फैसिलिटी (Military Training Facility) को निशाना बनाया।

शक्तिशाली बम विस्फोट (Mogadishu Suicide Bombing) की गूंज के बाद मोर्टार से हमले किए गए। विस्फोट और हमले में बड़ी संख्या में सैनिकों के हताहत होने की आशंका है।

सुरक्षा अधिकारियों ने अपनी पहचान न उजागर करने की शर्त पर एक मीडिया समूह को बताया कि हमला जनरल धागाबादन सैन्य शिविर (Military Camp) के पास हुआ।

इसमें सेना में भर्ती कई जवानों की मौत हो गई है। उधर, आतंकी संगठन अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

AL-Shabab (अल-शबाब) ने दावा किया है कि उसके आत्मघाती हमलावर ने 100 सैनिकों को मार डाला है। दूसरी ओर स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस हमले में लगभग 15 लोगों की मौत हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Mogadishu Suicide Bombing

ऑपरेशन में कम से कम 100 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया था

सैन्य अधिकारी अदन यारे के मुताबिक हमले में नागरिक और सेना में भर्ती जवान हताहत हुए हैं। सोमालिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी सोना (News Agency Gold) ने कहा कि विस्फोट सेंटर के एंट्री गेट पर हुआ।

Mogadishu Suicide Bombing

उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले सोमाली नेशनल आर्मी और स्थानीय कबीले मिलिशिया ने मध्य शबेले क्षेत्र के अदन-यबाल शहर के बाहरी इलाके में हुए ऑपरेशन में कम से कम 100 आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराने का दावा किया था।

Share This Article