पलामू में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Palamu Suicide Case: झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के भाई बिगहा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका खुशबू प्रवीण का शव उसके कमरे में फांसी से लटका मिला।

हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप

खुशबू के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे बेरहमी से पीटा और गला घोंटकर हत्या कर दी।

इसके बाद मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया।

प्रेम विवाह के बाद भी थी प्रताड़ना

खुशबू ने 2012 में इरफान खान से प्रेम विवाह किया था, जिसे उसके ससुराल वाले स्वीकार नहीं कर रहे थे।

हालांकि, पंचायत के हस्तक्षेप के बाद शादी हुई। इरफान इस समय सऊदी अरब में काम करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बच्चों को लेकर फरार हुए ससुराल वाले

परिजनों ने बताया कि मौत की सूचना देने के बाद ससुराल पक्ष के लोग तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मृतका के परिजन दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Share This Article