झारखंड हाईकोर्ट में 22 मई से 10 जून तक गर्मी की छुट्टी

वेकेशन बेंच इस माह 23, 26,30, 31 मई को बैठेगी। वही जून माह में 2,6,7, 9 जून को वेकेशन बेंच बैठेगी

News Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) का ग्रीष्मावकाश 22 मई से 10 जून तक होगा। इस दौरान डोरंडा (Doranda) स्थित हाई कोर्ट के पुराने भवन में वेकेशन बेंच आठ दिन बैठेगी।

हाईकोर्ट की ओर से वेकेशन बेंच (Vacation Bench) के बैठने की तिथि घोषित कर दी गई है। वेकेशन बेंच इस माह 23, 26,30, 31 मई को बैठेगी। वही जून माह में 2,6,7, 9 जून को वेकेशन बेंच बैठेगी।

Share This Article