summer vacation will be from 11 may to 30 june : शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर में समर वेकेशन, विंटर वेकेशन समेत अन्य छुट्टियों की डिटेल साझा की गई है। इसके साथ ही दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने इस सत्र में होने वाले एडमिशन की तारीख की जानकारी भी साझा की है। अभिभावक और बच्चे पूरे साल का अकेडमिक कैलेंडर चेक कर सकते हैं।
छात्रों को गमिर्यों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार होता है। इसमें वे घूमने, मौज मस्ती के साथ ही अन्य चीजों को एक्सप्लोर करते हैं। स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता को बता दें कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल और निजी स्कूलों में समर वेकेशन 11 मई से शुरू होकर 30 जून 2025 तक रहेगा। इस प्रकार से 50 दिनों तक छात्र गर्मियों की छुट्टियों में खूब मौज मस्ती कर सकेंगे। छात्रों के अतिरिक्त शिक्षकों को स्कूलों में 28 जून को रिपोर्ट करना होगा।
छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 मई से 30 जून तक, वहीं शिक्षकों को 28 जून 2025 तक स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा। वहीं 8 मई 2025 को 5वीं, 7वीं, 9वीं, 11वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी होगा। 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक मिड टर्म एग्जाम होंगे। 19 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक शरद ऋतु की छुट्टियां रहेंगी। 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन रहेगा और नया सत्र 1 अप्रैल से स्टार्ट होगा।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक इस साल नया सत्र 1 अप्रैल 2025 से शुरु हो गया। गर्मी, लू बढ़ने या अन्य दिक्कतों के लिए बाद में फैसला लिया जाएगा। इस बार दिल्ली के स्कूल में तीन चरणों में प्रवेश होंगे। तीनों ही चरणों के लिए अलग अलग आवेदन लिए जाएंगे। नए नियम के मुताबक दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 6वीं से 8वीं तक पूरे साल ही एडमिशन लिए जाएंगे। इस साल कक्षा 6ठी से 9वीं तक के प्लांड एडमिशन 1 अप्रैल से 30 जून तक लिए जाएंगे। अन्य व विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।