सन मिशन : सूर्य के करीब पहुंच गया है आदित्य AL-1, ISRO प्रमुख ने…

मुझे लगता है कि यह अपने अंतिम चरण में लगभग पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यान के L1 बिंदु में प्रवेश की अंतिम तैयारियां लगातार आगे बढ़ रही हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Sun Mission : सूर्य मिशन को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बड़ा अपडेट दिया है। इसरो के प्रमुख S Somnath ने बताया कि Aditya L-1  सूर्य के पास निर्धारित अंतिम चरण के काफी करीब पहुंच गया है।

L1बिंदु में प्रवेश करने की प्रक्रिया सात जनवरी, 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है। इसरो प्रमुख ने पहले ध्वनि रॉकेट प्रक्षेपण (Sonic Rocket Launch) के 60वें वर्ष के उपलक्ष्य में विक्रम साराबाई अंतरिक्ष केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर कहा आदित्य रास्ते में है।

मुझे लगता है कि यह अपने अंतिम चरण में लगभग पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यान के L1 बिंदु में प्रवेश की अंतिम तैयारियां लगातार आगे बढ़ रही हैं।

सन मिशन : सूर्य के करीब पहुंच गया है आदित्य AL-1, ISRO प्रमुख ने… - Sun Mission: Aditya AL-1 has reached close to the Sun, ISRO chief said…

सोमनाथ ने कहा…

सोमनाथ (Somnath) ने कहा L1  बिंदु में प्रवेश करने की अंतिम प्रक्रिया संभवत: सात जनवरी, 2024 तक पूरी हो जाएगी। Aditya L1  दो सितंबर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

सन मिशन : सूर्य के करीब पहुंच गया है आदित्य AL-1, ISRO प्रमुख ने… - Sun Mission: Aditya AL-1 has reached close to the Sun, ISRO chief said…

इसरो के अनुसार, आदित्य-एल1 125 दिन में पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करने के बाद लैग्रेंजियन बिंदु L1 के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित होगा।

L1 बिंदु को सूर्य के सबसे निकट माना जाता है। आदित्य L1 सूर्य के रहस्य जानने के लिए विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक अध्ययन (Scientific Study) करने के साथ ही विश्लेषण के वास्ते इसकी तस्वीरें भी धरती पर भेजेगा।

Share This Article