रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में बिस्कोमान के चेयरमैन सह बिहार के एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व विधायक डब्लू सिंह ने मुलाकात की।
जेल मैनुअल के अनुसार लालू तीन लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। लालू से मुलाकात के बाद बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुनील सिंह ने जदयू और नीतीश पर जमकर निशाना साधा।
सुनील ने जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के नाम पर घुसखोरी के पैसे को चंदा में बदला जा रहा है।
इसका उदाहरण है कि दस दिन में 100 करोड़ रुपया चंदा के नाम पर जदयू ने जमा किया है। सुनील सिंह ने कहा कि जिसका जनमत घटता जा रहा है।
वह भ्रष्टाचार और घूसखोरी के पैसे से चंदा जमा कर रहे हैं। देश के किसी भी लोगों को घूसखोरी के पैसे को चंदा में बदलने का तरीका सीखना है तो वो नीतीश कुमार से सीख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लालू की सेहत को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीमो की स्थिति दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है।
उन्हें दिनभर में 500 एमएल से भी कम पानी पीने की सलाह चिकित्सकों के द्वारा दी गयी है। सुनील ने कहा कि लालू एम्स और रिम्स के डॉक्टरों की निगरानी में है।
सुनील ने कहा कि वो केस के बारे में क्या सोच रहे हैं, वो बातचीत नहीं हुई। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है और उनका कुशलक्षेम पूछा है। पार्टी के लिए लालू ने जो दिशा निर्देश दिया है, उसका वह पालन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बीते 15 फरवरी को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू को रिम्स में भर्ती कराया गया है।