मुंबई: Bollywood अदाकार और पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों देश में नहीं, बल्कि विदेश में हैं।
उनके विदेश में रहने की वजह भी बेहद खास है। हाल ही में हुए Presidential Elections के दौरान भी सन्नी नजर नहीं आए, जिसके चलते कई सवाल खड़े हो गए थे। ताजा जानकारी के मुताबिक सन्नी अमेरिका में अपना इलाज करवा रहे हैं।
सन्नी के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि कुछ दिन पहले शूटिंग के दौरान Sunny Deol की पीठ में चोट लग गई थी।
एक हफ्ते तक उनका मुंबई में इलाज (Treatment) चला लेकिन कुछ खास आराम ना मिलने की वजह से उन्हें इलाज (Treatment) के लिए अमेरिका जाना पड़ा।
फिलहाल अमेरिका में उनकी चोट का इलाज चल रहा है। Poor Health के चलते सन्नी देश के राष्ट्रपति चुनाव में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।
Film में संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ भी आएंगे नजर
यह खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस और उनके लोकसभा हलके के लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
Sunny Deol के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म बाप में नजर आएंगे। Film में उनके अलावा संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे।
इसके अलावा वह मलयालम Crime Thriller ‘जोसेफ’ की हिंदी रीमेक ‘सूर्या’ में भी दिखाई देंगे। फिल्म को एम. पद्मकुमार डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने मूल Film का भी निर्देशन किया था। साथ ही Sunny Deol ‘गदर 2’ और ‘अपने 2’ के सीक्वल भी लेकर आ रहे हैं।