सनी लियोनी ने शेयर की होली पर पति को किस करते हुए फोटो

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने होली की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने पति को किस करती हुई नजर आ रही हैं।

सनी ने इंस्टाग्राम पर होली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की हैं, इनमें उनके बच्चे नूह, अशर और निशा भी हैं।

इन फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, परिवार के साथ सबसे अच्छी होली !!

इसमें कुछ भी सुंदर या नाजुक नहीं है। निशा, अशर और नूह ने हमारी बातें अनसुनी कीं और वही किया जो वे करना चाहते थे। बस मजे करो।

उम्मीद करती हूं कि आप सभी का जीवन भी हमेशा रंगों से भरा रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad

सनी फिक्शनल शो अनामिका के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने जा रही हैं।

इसे विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया है। सनी इन दिनों केरल में रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Share This Article