Super Guru 4G Smartphone Launched: आप सोच भी नहीं सकते कि इतनी कम कीमत पर आपको 4G स्मार्टफोन मिल सकता है, लेकिन यह संभव है। itel ने अपने नए कीपैड फोन Super Guru 4G को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।
इस डिवाइस में YouTube प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इस फोन के जरिए UPI पेमेंट्स भी किए जा सकते हैं। ये पेमेंट्स GS Pay और NPCI के UPI 123 Pay के जरिए किए जा सकेंगे। आइए जानते हैं Super Guru 4G के बाकी फीचर्स विस्तार से।
itel Super Guru 4G की कीमत
itel Super Guru 4G कीपैड फोन की कीमत भारत में 1,799 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे अमेजन और itel की ऑफिशियल से खरीद सकते हैं।
itel Super Guru 4G एक Budget-Friendly Keypad फोन है इसमें स्मार्टफोन्स के कुछ Important Modern Features दिए गए हैं। इस डिवाइस में YouTube प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है।
यूजर्स इसमें YouTube शॉर्ट्स को भी Stream कर सकते हैं। इसमें English, Hindi, Punjabi और Urdu में न्यूज भी देखी जा सकती है।
itel Super Guru 4G के फिचर्स
इस फोन में 2-इंच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें स्टैंडर्ड कीपैड भी दिया गया है। इस फोन में VGA कैमरा है, जिससे UPI पेमेंट्स के लिए मर्चेंट QR कोड्स को स्कैन किया जा सकता है।
इसमें इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप LetsChat का भी सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में Tetris, Sokoban और 2048 जैसे बिल्ट-इन गेम्स का भी सपोर्ट दिया गया है।
बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल 4G Connectivity और VoLTE का सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में Jio के 4G ओनली नेटवर्क और बाकी Telecom Operators के साथ कंपैटिबल है।
साथ ही इसमें 2G और 3G नेटवर्क का भी सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा। ये दूरस्थ गावां के लिए लाभकारी है। इस फोन में ब्राउजर भी है, जिससे Web Surfing की जा सकती है। डिवाइस में 13 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी है।
itel Super Guru 4G की बैटरी 1,000mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल चार्ज में 6 दिन तक की Battery Offer करेगा। फोन को Dark Blue, Green और Black Color ऑप्शन में उतारा गया है। यह शानदार 4G स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए एक बड़ा गिफ्ट जैसा है।