Woman Suffering from Hernia: रांची के सुपर स्पेशलिटी सदर अस्पताल में जटिल हर्निया (Hernia) का ऑपरेशन बिल्कुल निःशुल्क आयुष्मान योजना के तहत Laparoscopy विधि से किया गया। हर्निया को लेकर मरीज काफी दिनों से परेशान थीं ।
Laparoscopic Surgeon डॉक्टर अजीत कुमार ने बुधवार को बताया कि रांची के चुटिया की रहने वाली सुनीता देवी( 43 ) पिछले चार वर्षों से हर्निया से परेशान थी। उनका यह हर्निया दूसरी बार हो गया था जिसे हम रिकरेंट हर्निया बोलते हैं।
इससे पहले उन्होंने 2020 में रांची के एक निजी अस्पताल में अपने हर्निया की ओपन सर्जरी कराई थी, जो ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद ही फेल हो गया।
फिर वह दोबारा अपने उस सर्जन से जाकर मिली लेकिन उन्होंने अपनी अक्षमता जाहिर की दोबारा इस हर्निया की सर्जरी करने से, उसके बाद उन्होंने विभिन्न निजी अस्पतालों में संपर्क किया जहां से उन्हें सदर अस्पताल रांची के लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग (Laparoscopic Surgery Department) में मिलकर इलाज करने की सलाह दी गई।
निजी अस्पताल में इस ऑपरेशन के लिए कम से कम डेढ़ लाख रुपए मांगे जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब हम लोगों ने सीटी स्कैन कराया तो उनके पेट की परत में बहुत सारे छेद का पता चला जिसका साइज 7 सेंटीमीटर, 3 सेंटीमीटर और कुछ छोटे छेद थे, कुल 8 छेद थे।
मरीज का Operation दूरबीन विधि से हुआ जिसे हम IPOM पल्स कहते हैं और उन्हें बिल्कुल ठीक-ठाक हालत में बुधवार को छुट्टी दी गई।
Operation करने वाली टीम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉ विकास बल्लभ, ओटी असिस्टेंट संदीप, नंदिनी, शशि, मुकेश ,पूनम सिस्टर , सुशील, सरिता, मोहित शामिल थे।