सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, दी गई Y+ कैटेगरी सिक्योरिटी

गैंगस्टरों से जान से मारने की धमकी की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा Y+ सिक्योरिटी कवर (Y+ Security Cover) दिया गया है

News Aroma Media
2 Min Read

Shah Rukh Khan Death Threat: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। Y+ सिक्योरिटी (Y+ Category Security  Y+ Security) के तहत 6 हथियारबंद जवान 24 घंटे शाहरुख खान के साथ रहेंगे।

गैंगस्टरों से जान से मारने की धमकी की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा Y+ सिक्योरिटी कवर (Y+ Security Cover) दिया गया है।

सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, दी गई Y+ कैटेगरी सिक्योरिटी-Death threat to superstar Shahrukh Khan, given Y+ category security

शाहरुख अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टार के निशाने पर

बता दें कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है कि शाहरुख खान को जान का खतरा है। पता चला है कि हाल ही में उनकी फिल्म पठान और जवान के हिट होने के बाद शाहरुख खान अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टार (Underworld and Gangstar) के निशाने पर हैं।

सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, दी गई Y+ कैटेगरी सिक्योरिटी-Death threat to superstar Shahrukh Khan, given Y+ category security

- Advertisement -
sikkim-ad

क्यों मिली जान से मारने की धमकी

पुलिस के मुताबिक, शाहरुख खान ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार को अपनी फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ (‘Pathan’ and ‘Jawan’) की सफलता के बाद जान से मारने की धमकी मिलने की जानकारी दी थी।

इसके बाद महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने उनकी सिक्योरिटी को बढ़ाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि यह सुरक्षा मुफ्त नहीं है और शाहरुख को इसके बदले में भुगतान करना होगा।

साल 2010 में फिल्म ‘’My name is Khan” की रिलीज को लेकर शाहरुख को धमकियां मिलने के बाद भी उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply