Supertech Emerald कोर्ट के फ्लैट खरीदारों के हितों की रक्षा होगी: सुप्रीम कोर्ट

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह नोएडा के सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के फ्लैट खरीदारों के हितों की रक्षा करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई शुरू होने की जानकारी मिलने पर यह बात कही।

सुपरटेक ने बताया कि एनसीएलटी ने उसके विरोध के बावजूद दिवालिया कार्रवाई शुरू की है। वह एनसीएलएटी में अपील करेगा।

उल्लेखनीय है कि 28 फरवरी को नोएडा अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के दोनों टावर 22 मई तक गिरा दिए जाएंगे और 22 अगस्त तक मलबा हट जाएगा।

31 अगस्त, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों अवैध टावरों को गिराने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश बरकरार रखते हुए ये आदेश दिया था।

Share This Article