Supplementary Budget Presented : झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन महत्वपूर्ण रहा।
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर (Radha Krishna Kishore) ने 11,697 करोड़ 45 लाख रुपये का अनुपूरक बजट (Budget) पेश किया। यह चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 का दूसरा अनुपूरक बजट है।
इस बजट में विभिन्न विभागों के लिए अतिरिक्त आवंटन की व्यवस्था की गई है, जिसमें राज्य के विकास कार्यों और योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी गई है।
बजट पेश होने के बाद सदन में अन्य विधायी कार्यों पर चर्चा की गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।