UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दूसरे दिन बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश किया।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की तरफ से सदन में 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख रुपये का बजट प्रस्तुत किया गया।
अनुपूरक बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री Suresh Khanna ने कहा…
सदन में अनुपूरक बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री Suresh Khanna ने कहा कि वित्तीय वर्ष 23-24 में प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार 28,760.67 करोड़ है।
इसमें राजस्व लेखे का व्यय 1946.39 करोड़ रुपये है।
पूंजी लेखे का व्यय 9,714 करोड़ रुपये है। प्रस्तावित अनुपूरक मांग मे नई मांग की कुल धनराशि 7,421.21 करोड़ रुपए के प्रस्ताव सम्मिलित हैं।
उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए
चालू योजनाओं में इसके लिए 21,339.46 करोड़ रुपए के प्रस्ताव हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
अनुपूरक बजट प्रदेश में विकास की गति को और रफ्तार देगा। सरकार की जो तमाम कार्य योजनाएं हैं, यह बजट उनको पूरा करेगा।