वाराणसी में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के समर्थक आपस में भिड़े, पुलिस ने…

News Aroma Media
2 Min Read

वाराणसी: Bhojpuri Film Star पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की दुश्मनी जग जाहिर है।

इशारों-इशारों में दोनों एक दूसरे पर अक्सर तंज (Taunt) कसते नजर आते हैं।

दोनों के बीच टशन का आज वाराणसी (Varanasi) के JHV मॉल में देखने को मिला।

यहां दोनों स्टारों के समर्थक आपस में ही भिड़ गये। इन्हें शांत कराने के लिए पुलिस को सामने आना पड़ गया।वाराणसी में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के समर्थक आपस में भिड़े, पुलिस ने... Supporters of Pawan Singh and Khesari Lal Yadav clashed with each other in Varanasi, police...

दोनों के समर्थक एक-दूसरे को देख लेने की दी धमकी

JHV मॉल (JHV Mall) में दोनों स्टारों के समर्थकों के बीच धक्कामुक्की हुई इस दौरान मॉल में अफरा-तफरी मच गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

Social Media पर एक फोटो के पोस्ट किये जाने के बाद विवाद शुरू हो गया। इस फोटो को लेकर एक पक्ष ने ट्रोल (Troll) करना शुरू किया।

सोशल मीडिया के माध्यम से कॉल कर पहले पक्ष ने धमकी (Threat) दी तो बात बढ़ गयी। दोनों के समर्थक एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे।वाराणसी में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के समर्थक आपस में भिड़े, पुलिस ने... Supporters of Pawan Singh and Khesari Lal Yadav clashed with each other in Varanasi, police...

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला

सभी मॉल में पहुंच गये फिर बवाल मच गया। सूचना मिलते ही कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जिसे देख दोनों पक्ष के लोग भागने लगे। बता दें कि दो साल पहले भी डाफी के पास दोनों स्टार के समर्थकों (Supporters) के बीच जमकर मारपीट हुई थी। उस वक्त भी पुलिस के हस्तक्षेप (Interference) के बाद मामला शांत हुआ था। इस बार पुलिस को देखते ही दोनों पक्ष के लोग नौ दो ग्यारह हो गये।

Share This Article