सुप्रीम कोर्ट ने BCCI और राज्य क्रिकेट संघ से जुड़े मामलों में मनिंदर सिंह को Amicus Curiae Appoin किया

News Alert
2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राज्य क्रिकेट संघ से जुड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह को एमिकस क्यूरी (Amicus Curie) नियुक्त किया है।

इससे पहले नियुक्त हुए एमिकस क्यूरी पीएस नरसिम्हा अब सुप्रीम कोर्ट के जज बन चुके हैं। कोर्ट ने BCCI की तरफ से दाखिल अर्जी पर सुनवाई 28 जुलाई के लिए टाल दी है।

BCCI की जिस अर्जी पर अब 28 जुलाई को सुनवाई होगी, उसमें BCCI ने अपने संविधान में कुछ बदलाव की अनुमति मांगी है। अगर कोर्ट उसे मान लेगा तो अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (jay shah) का कार्यकाल आगे बढ़ सकता है।

प्रशासकों को तीन साल के Cooling off Period के प्रावधान को खत्म किया जाए

सुप्रीम कोर्ट (SC) द्वारा मान्य BCCI के संविधान के मुताबिक इसके अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन याचिका के लंबित होने का हवाला देकर ये लोग पद पर बने हुए हैं।

BCCI ने एक अर्जी दाखिल कर मांग की है कि इसके नए संविधान में संशोधन की इजाजत दी जाए, ताकि इसके प्रशासकों को तीन साल के Cooling off Period के प्रावधान को खत्म किया जाए।  जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी ने अपनी अनुशंसाओं में तीन साल के Cooling off Period की अनुशंसा की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article