नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 हाईकोर्ट के जजों और 5 हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के ट्रांसफर की अनुशंसा की है। इसके अलावा 8 हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के लिए नामों की सिफारिश भी सरकार को भेजी गई है। कॉलेजियम की 16 सितंबर को हुई बैठक में ये फैसला किया गया।
कॉलेजियम ने जिन जजों को हाईकोर्ट के जजों के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है, उनमें कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट, मेघालय हाईकोर्ट के जस्टिस रंजीत वी मोरे को मेघालय हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस सतीश चंद्र मिश्रा को तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव को कलकत्ता हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस आरवी मलिमथ को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, इलाहाबाद हाईकोर्ट के रितु राज अवस्थी को कर्नाटक हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार को गुजरात हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अनुशंसा की है।
कॉलेजियम ने पांच हाईकोर्ट के जिन चीफ जस्टिस का ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है उनमें त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अखिल कुरैशी को राजस्थान हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती को त्रिपुरा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बिश्वनाथ सोमाद्दर को सिक्किम हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस और आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके गोस्वामी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर किया गया है।
इसके अलावा कॉलेजियम ने विभिन्न हाईकोर्ट के 17 जजों का ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है।
कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस जसवंत सिंह को उड़ीसा हाईकोर्ट, राजस्थान हाईकोर्ट की जस्टिस सबीना को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस टीएस शिवगननम को कलकत्ता हाईकोर्ट, उड़ीसा हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को उत्तराखंड हाईकोर्ट, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट, कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस सौमेन सेन को उड़ीसा हाईकोर्ट, पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, बांबे हाईकोर्ट के जस्टिस उज्जवल भूईयां को तेलंगाना हाईकोर्ट, गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस परेश आर उपाध्याय को मद्रास हाईकोर्ट, तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस एमएसएस रामचंद्र राव को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, कलकत्ता हाईकोर्ट के अरिंदम सिन्हा को उड़ीसा हाईकोर्ट, केरल हाईकोर्ट के जस्टिस एएम बदर को पटना हाईकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्रधारी सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट , हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप चितकारा को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रवि नाथ तिलहारी को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई है।