नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में सभी मामलों को दायर करने की समय सीमा बढ़ा दी है। चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश जारी किया।
कोर्ट ने कहा कि कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।
कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के पहले के आदेश के मुताबिक जिन मामलों को दाखिल करने की समय सीमा पिछले 14 मार्च को खत्म हो रही थी, उनकी समय सीमा बढ़ाकर 15 जुलाई की जाती है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकार्ड एसोसिएशन ने याचिका दायर कर सभी मामलों में समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी।