मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

Central Desk
1 Min Read

Mukhtar Ansari’s son Abbas Ansari: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को कासगंज जेल (Kasganj Jail) में बंद अब्बास अंसारी को अपने पिता दिवंगत मुख्तार अंसारी की फातिहा (Fatiha) रस्म में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत दे दी।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पर्याप्त सुरक्षा के तहत अब्बास अंसारी को कासगंज जेल (Kasganj Jail) से उनके पैतृक स्थान गाज़ीपुर लाएगी।

गौरतलब है कि न्यायिक हिरासत में होने के कारण अब्बास अंसारी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। पीठ में न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन भी शामिल थे।

अंतरिम जमानत पर अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) प्रेस या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे।

Share This Article