सुप्रीम कोर्ट ने NCP नेता नवाब मलिक को दी अंतरिम जमानत

पीठ ने अपने आदेश में कहा, "हम केवल मेडिकल ग्राउंड पर ही आदेश पारित कर रहे हैं और कुछ नहीं।"

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दे दी।

पीठ ने अपने आदेश में कहा….

न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी (Bela M. Trivedi) की पीठ ने कहा कि मलिक का गुर्दे और अन्य बीमारियों का इलाज चल रहा है, इसलिए स्वास्थ्य के आधार पर दो महीने के लिए अंतरिम राहत दी जा रही है।

पीठ ने अपने आदेश में कहा, “हम केवल मेडिकल ग्राउंड पर ही आदेश पारित कर रहे हैं और कुछ नहीं।”

ED ने याचिका का विरोध नहीं किया

प्रवर्तन निदेशालय ने मलिक को फरवरी 2022 में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को ED ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए उनकी याचिका का विरोध नहीं किया।

मलिक को ED ने अंडरवर्ल्ड संबंधों के साथ संपत्ति के सौदे से जुड़े कथित मनी-लॉन्ड्रिंग मामले (Money-Laundering Cases) में गिरफ्तार किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article