नई दिल्ली : माफिया अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) ने अहमदाबाद जेल (Ahmedabad Jail) से उत्तर प्रदेश जेल (Uttar Pradesh Jail) ट्रांसफर किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की थी जिस पर आज सुनवाई होगी।
अतीक की याचिका पर जस्टिस अजय रस्तोगी (Justice Ajay Rastogi) और जस्टिस बेला M . त्रिवेदी (Bella M. Trivedi) की बेंच सुनवाई करेगी।
भारी सुरक्षा के बीच लाया गया नैनी जेल
दरअसल, अतीक अहमद को एनकाउंटर (Encounter) का डर सता रहा है। उसने दायर याचिका में मांग की है कि उसे UP पुलिस (UP Police) के हवाले न किया जाए।
वहीं, बीते दिने (27 मार्च) को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में नामजद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को भारी सुरक्षा के बीच नैनी केंद्रीय जेल लाया गया।
अतीक ने याचिका में UP जेल ट्रांसफर को लेकर जताया विरोध
वहीं, अतीक ने याचिका में UP Jail ट्रांसफर को लेकर विरोध व्यक्त किया है। याचिका में कहा गया कि UP सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसे लगता है कि उसका एनकाउंटर किया जा सकता है।
अतीक ने याचिका में कहा अगर मामले में पेशी होती है तो उसे Video Conferencing के जरिए पेश किया जाए। अतीक ने याचिका में ये तक कहा कि अगर UP पुलिस को ही पुछताछ करनी है तो केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी (CBI) की सुरक्षा में अहमदाबाद (Ahmedabad) में ही उससे पूछताछ हो।
हाई सिक्योरिटी बैरक में अतीक अहमद
नैनी केंद्रीय जेल (Naini Central Jail) के एक उच्च अधिकारी ने बताया की अतीक अहमद (Ateek Ahmed) और उसके भाई अशरफ को हाई सिक्योरिटी बैरक (High Security Barrack) में रखा गया है। उन्होंने बताया कि वहीं अतीक के बेटे अली को एक अलग बैरक में रखा गया है।
Prayagraj के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के मुताबिक 17 साल पुराने अपहरण के एक मामले में आरोपियों (Accused) को 28 मार्च को अदालत में पेश किया जाना है। शर्मा ने बताया, अदालत के आदेश के तहत माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाया गया है।