धर्मशाला दौरे पर आये सुप्रीम कोर्ट के जज शाह को सीने में दर्द, भेजा गया दिल्ली

News Aroma Media
1 Min Read

धर्मशाला:  धर्मशाला निजी दौरे पर आये सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज MR शाह को गुरुवार सुबह सीने में दर्द होने के बाद उन्हें टांडा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां चेकअप के बाद उन्हें दिल्ली भेज दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता (Dr. Gurdarshan Gupta) ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एमआर शाह को अचानक सीने में दर्द होने के चलते उन्हें गुरुवार सुबह जोनल अस्पताल लाया गया जहां उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा के डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया

टांडा को भेज दिया गया दिल्ली

टांडा में चेकअप के बाद चिकित्सकों ने उनका उपचार किया तथा उनके स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी गई लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली भेज दिया गया।

मेडिकल कॉलेज (Medical college) के प्रधानाचार्य डॉ भानु अवस्थी ने बताया कि टांडा में उनकी जांच करने के बाद उन्हें दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया है।

Share This Article