देवघर: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जितेंद्र कुमार महेश्वरी (Jitendra Kumar Maheshwari) एवं झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने रविवार को सपरिवार बाबा बैद्यनाथ (Baba Baidyanath) का पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
प्रशासनिक भवन में तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया। इसके बाद दोनों जस्टिस ने द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ का रुद्राभिषेक और जलाभिषेक (Rudrabhishek and Jalabhishek) किया।
जजों को भेंट स्वरूप बाबा मंदिर का प्रसाद दिया
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने दोनों जजों को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और बाबा मंदिर का प्रसाद दिया।
इस दौरान रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय (General High Court) रांची, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय, प्रभारी SP नाथू सिंह मीना, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी (Dipankar Chowdhary) एवं संबंधित अधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।