सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

इस मौके पर जिला सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी और संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Digital News
1 Min Read

Supreme Court Justice BR Gavai reached Deoghar: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई का गुरुवार को देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। इसके बाद झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण मिश्र, जस्टिस आनंद सेन एवं देवघर DC विशाल सागर ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात न्यायाधीश बीआर गवई ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व तीर्थ पुरोहितों की ओर से मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया। इसके पश्चात न्यायाधीश की ओर से द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी।

इसके अलावा पूजा अर्चना पश्चात मौके पर उपस्थित विशाल सागर ने बीआर गवई को भेंट स्वरूप स्मृति चिह्न और बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया।

इस मौके पर जिला सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी और संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article