Sanjeev Khanna will be the next Chief Justice of India : नवंबर में वर्तमान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया DY Chandrachud का कार्यकाल खत्म हो रहा है इसके पहले उन्होंने अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना (Sanjeev Khanna) के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को कर दी है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि जस्टिस खन्ना भी मई 2025 में रिटायर हो रहे हैं। मतलब वह सुप्रीम कोर्ट के लगभग 6 महीने तक मुख्य न्यायाधीश रहेंगे। उन्होंने वकील के तौर पर साल 1983 में शुरुआत की थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार को लिखे पत्र में CJI चंद्रचूड़ ने जस्टिस खन्ना को उनका उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की है।
CJI चंद्रचूड़ 13 मई 2016 में पहली बार शीर्ष न्यायालय के जज बने थे। जस्टिस खन्ना 18 जनवरी 2019 में सुप्रीम कोर्ट के पहली बार जज बने थे। इससे पहले वह दिल्ली हाईकोर्ट समेत कई ट्रिब्युनल्स में सेवाएं दे चुके हैं।
जस्टिस खन्ना के बाद जस्टिस गवई
जस्टिस खन्ना के बाद अगले CJI के तौर पर जस्टिस Bhushan Ramakrishna Gavai का नाम चर्चा में है। वह मई 2025 में यह पद संभाल सकते हैं।
खास बात है कि देश के दूसरे CJI हो सकते हैं, जो अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं। सुप्रीम कोर्ट को पहला दलित CJI जस्टिस केजी बालकृष्ण के रूप में मिला था।
वह 11 मई 2010 को रिटायर हो गए थे। खास बात है कि मई में CJI बनने के बाद जस्टिस गवई भी अगले 6 महीने में रिटायर हो जाएंगे।