UPSC परीक्षा में एक और मौका देने पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अपनी आखिरी यूपीएससी UPSC परीक्षा देने वाले लोगों को एक और मौका देने पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

केंद्र सरकार ने उन लोगों को एक और मौका देने की बात कही है, जिनकी परीक्षा देने की उम्र बची हुई है लेकिन आयु सीमा पार कर चुके लोगों को मौका देने से इनकार कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछली 8 फरवरी को सुनवाई के दौरान पूछा था कि आयु सीमा पार कर चुके लोगों की संख्या 2300 से भी कम है। क्या उन्हें भी मौका मिल सकता है।

पिछले 5 फरवरी को केंद्र सरकार ने बताया था कि केंद्र और यूपीएससी के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि जिन लोगों ने अंतिम प्रयास किया लेकिन परीक्षा देने की उम्र बची है उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। जिन लोगों की उम्र सीमा से ज्यादा हो गई है, उन्हें नया मौका नहीं मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछली 28 जनवरी को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से उचित हलफनामा दाखिल करने को कहा था। कोर्ट ने कहा कि यह एक नीतिगत मसला है। निर्णय उच्च स्तर पर हो।

- Advertisement -
sikkim-ad

अंडर सेक्रेट्री का हलफनामा दाखिल करना सही नहीं है। केंद्र सरकार ने 25 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया था कि उम्र सीमा पार चुके ऐसे छात्रों को एक और मौका नहीं दिया जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस संबंध में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया था।

18 दिसम्बर, 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने यूपीएससी से कहा था कि वो कोरोना की वजह से परीक्षा देने से वंचित रहे छात्रों को एक और मौका देने पर विचार करें।

केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि केंद्र सरकार यूपीएससी परीक्षा में एक बार और मौका देने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

इसके लिए नियमों में संशोधन करना होगा। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा था कि कोरोना की वजह से काफी आवेदक यूपीएससी की प्रीलिम्स की अक्टूबर 2020 में हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे।

Share This Article